ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहरी राज्यों में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नयी पहल की है। इसके तहत जिले के अस्पतालों के चिकित्सक ऐसे मरीजों को पास जारी कर सकेंगे। इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिससे जरुरतमंद मरीजों को पास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। रेफर होने की दशा में अस्पताल ही पास जारी करेगा। इसके बाद मरीज प्रदेश के बाहर के अस्पताल में अपना उपचार करा पाएंगे। इससे जरुरतमंद मरीजों और उसके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। ऊधमसिंह नगर जिला पुलिस ने अपने फेकबुक अकाउंट में इस संबंध में पोस्ट दी है।इस पोस्ट के जरिए बताया गया है कि यदि गंभीर रोग से पीड़ित मरीज को प्रदेश के बाहर किसी भी बड़े अस्पताल में अपना इलाज कराने की जरुरत हो तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे जिस अस्पताल में भर्ती है, उस अस्पताल में संपर्क कर राज्य के बाहर किसी भी बड़े अस्पताल में जाने के लिए एक फार्म भरेगा। इसे अस्पताल के प्रबंधक प्रशासन को भेजेंगे । प्रशासन मरीज की गंभीर बीमारी को देखते हुए मरीज को इलाज के लिए जाने के लिए पास जारी करेगा। यह पास अस्पताल से उपलब्ध होगा और अस्पताल से ही मरीज के परिजनों को पास जारी किया जाएगा। पास के लिए मरीज के परिजनों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मरीज को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएं इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने यह पहल की है। बीमारी से ग्रसित मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। जिससे मरीज को लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा इलाज मिल सके।
