किसी भी प्रकार की लेबर/वर्कर को जनपद ऊधम सिंह नगर में लाने हेतु
एकल विन्डो सिस्टम
1- औद्योगिक संस्थान, ठेकेदार, खनन, खेती हेतु किसानो द्वारा बाहर से लेबर लाने हेतु जनपदवार प्रारूप में ई-मेल (rmpantnagar@siidcul.com,gmdicusn@gmail.com)या व्हाट्सएप नम्बर-9389768009 अथवा थाना स्तर पर आवेदन करेगें।
2-अनुमति मिलने के बाद लेबर को सम्बन्धित जिले से लाये जाने हेतु वाहन/बस की व्यवस्था कर पास जिला प्रशासन से लेगें।
3-लेबर को जनपद उधम सिंह नगर के निर्धारित चेक पोस्ट पर ही लायेगें।
4-चेक पोस्ट पर मेडिकल होने के उपरान्त अपने संस्थान पर ले जाकर अगले 14 दिन तक उनकी वही व्यवस्था रखेगें।
5-लेबर वर्कर द्वारा इण्टरस्टेट बार्डर से अप-डाउन नही किया जायेगा, वह गृह जनपद से अपनी व्यवस्था के साथ ही आयेगे।
6-यदि कोई उपरोक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त जनपद उधम सिंह नगर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करता है तो उसके विरूद्ध Epidemic Diseases Act,1897 तथा आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।
समस्त औद्योगिक संस्थानो, ठेकेदारो, किसानो से अपेक्षा की जाती है कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुये उपरोक्त प्रक्रिया का पूर्णतः पालन करेगें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
