उत्तराखंड में शनिवार को एक महिला और एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। दोनों में सक्रमण पाए जाने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 से बढ़कर 42 हो गई है। दोनों मरीज रुड़की, हरिद्वार के रहने वाले हैं। दोनों मरीजों व परिजनों को आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नजरें बनाए रखी हुई है।
दो नए मामले आने के बाद हरिद्वार जिलें में सक्रमितों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है। सूत्रों की मानें तो पुरुष जमात से आया है जबकि महिला का पति भी जमात से आया है, जिसे आइसोलेट किया जा चुका है। प्रदेश की पूरी रिपोर्ट शाम को आएगी लेकिन फिलहाल दो नए संक्रमित मरीज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
वहीं, बीते रोज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आये हैं। इनमें सैन्य अस्पताल की महिला चिकित्सक, एक जमाती और नौ महीने का एक बच्चा शामिल हैं। डाक्टर और बच्चा देहरादून जिले से हैं, जबकि जमाती उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी है। डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है