लॉक डाउन के 28 दिन बाद रुद्रपुर और किच्छा के बीच पढ़ने वाले चुटकी देवरिया और टनकपुर मार्ग पर पड़ने वाले बानूसी टोल प्लाजा से सोमवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे एनएचएआई को आर्थिक लाभ भी मिलने लगेगा। लॉक डाउन के बीच टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से कोई भी टैक्स शुल्क नहीं लिया जा रहा था। अब मुख्यालय के आदेश पर यह शुल्क लिया जाएगा। दरअसल 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन की घोषणा के बाद देश के साथ ही सभी राज्यों में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान आवश्यक सेवा वाले वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन नहीं चल रहे थे। वहीं टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा था। हालांकि इस दौरान टोल प्लाजा से गुजरने वाहनों की आवाजाही भी 10 से 15 फीसदी हो गई थी। अब एनएचएआई मुख्यालय ने सभी परियोजना निदेशकों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से शुल्क लेने के निर्देश दे दिए गये हैं। इसके साथ ही सोमवार से इन टोल प्लाजा से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
