राज्य में सोमवार को 37 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3161 हो गई है। 62 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।

अभी तक ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या 2586 पहुंच गई है। जबकि 505 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को यूएस नगर में सबसे अधिक 20 मरीज सामने आए।
जबकि हरिद्वार में पांच, नैनीताल में चार, देहरादून में चार, अल्मोडा में तीन और पौड़ी में एक नया मरीज मिला है। राज्य में अभी तक कुल 79605 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
जिसमें से 67731 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3161 में कोरोना वायरस पाया गया है जबकि 6109 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सोमवार को राज्यभर से कुल 1175 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से सबसे अधिक 224 यूएस नगर, 201 सैंपल देहरादून जिले के हैं।
रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में एक भी संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया इसलिए सोमवार को इन जिलों से कोई भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। इधर राज्य के रिकवरी रेट में सोमवार को और सुधार आया और यह 82 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 60 दिन के करीब पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और यह घटकर 4.46 रह गई है। कंटेनमेंट जोन भी घटकर 76 रह गए हैं।