लॉकडाउन के चलते नेपाल नहीं जाने और काम नहीं मिलने से परेशान युवक पचास फुट ऊंचे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। पुलिस प्रशासन के युवक को समझाकर नीचे सुरक्षित स्थान में उतारने में पसीने छूट गए।

पुलिस ने नेपाल भिजवाने की बात कहकर युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतार दिया। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक संजय कालोनी न्यू पटेलनगर में स्थित हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया है।
सूचना पर सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ पुलिसकर्मी टावर के पड़ोस में स्थित छत पर चढ़ गए जबकि कुछ पुलिसकर्मी नीचे से ही बातचीत कर रहे थे।
युवक ने पुलिस को बताया कि वह नेपाली नागरिक हैं और लाकडाउन के चलते घर नहीं लौट सका है। पुलिस अफसरों ने युवक को दून में ही रोजगार दिलाने, आर्थिक मदद करने और घर भिजवाने का आश्वासन दिया।
करीब एक घंटे के बाद युवक ने नीचे आने पर सहमति जताई। करीब साढ़े ग्यारह बजे वह नीचे उतर आया। इस पर युवक ने राहत की सांस ली।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि युवक ने पूछताछ में नाम डबल बहादुर पुत्र रवि लाल निवासी ग्राम बर्दिया अंचल बेरी नेपाल हाल निवासी भाऊवाला बताया।
बताया कि वह 8 महीने पहले नेपाल से भारत में मजदूरी करने आया था। लॉकडाउन के बाद भी काम न मिलने व वापस नेपाल न जा पाने से परेशान होने की बात कही है।