सोमवार को लक्सर के अलावा पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) और मंडावर (बिजनौर) के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर लक्सर में बॉर्डर बैठक की।

बैठक में सीमा पर दोनों तरफ 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने के साथ ही हर गाड़ी रोककर अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद ही आगे भेजने की बात तय हुई।
इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद सीमा पर कांवड़ियों की आवाजाही रोकने के लिए दोनों तरफ के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रणनीति बना रहे हैं।
बैठक में यूपी के जनपद बिजनौर व मुजफ्फरनगर से आए अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ पर रोक के आदेश का पूरे प्रदेश में सभी उचित माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया गया है।
फिर भी कुछ लोग बॉर्डर क्रॉस करके हरिद्वार की सीमा में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। सीओ लक्सर राजन सिंह ने बताया कि बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर की सीमा पर उत्तराखंड की पुलिस 24 घंटे निगरानी कर रही है। बैठक में तय किया गया कि पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को बॉर्डर पार कर हरिद्वार में घुसने दिया जाएगा।