पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बुलेट बरामद हुई है। सरकड़ा चौकी इंचार्ज हरविंदर कुमार ने बताया कि ग्राम नकहा निवासी साजिश पुत्र अनीस की 25 जून को अमरिया चौराहे से बुलेट बाइक चोरी हो गई।

पुलिस ने 7 जुलाई को मामले में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद मामले की जांच शुरु हो गई। गुरुवार को चौकी इंचार्ज हरविंदर कुमार ने खटीमा रोड से कमल सिंह पुत्र रुद सिंह बोरा निवासी देवीधुरा थाना पाटी, जिला चम्पावत हाल निवासी काठबांस चोरगलिया जिला नैनीताल को हिरासत में ले लिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई बुलेट को बरामद कर लिया है। कोतवाल सलाहउद्दीन खांन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।