खकरा नाले में पांव फिसलने से बहे किशोर का शव गुरुवार को मिल गया। पुलिस व गोताखोरों की टीम ने शव को निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खटीमा में दो दिन हुइ बरसात में उफनाए खकरा नाले में कादरी कॉलोनी निवासी समीर 17 वर्ष पुत्र इदरीश बह गया था। बुधवार को खकरा नाले में बहुत अधिक पानी होने के कारण किशोर का शव नहीं मिल पाया था। गुरुवार को पुलिस व गोताखोरों ने घटना स्थल से 200 मीटर दूर किशोर का शव उतरता देखा।
कोतवाल संजय पाठक ने कहा कि बुधवार को पानी अधिक होने के कारण शव नहीं निकाला जा सका। गुरुवार को पानी कम होने के बाद दोबारा काम शुरू किया गया। शव निकालाने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।