उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्यों ने चाइनीज सामान का विरोध किया। महासभा के अध्यक्ष मनोज झाम ने कहा कि एक तरफ तो चीन मित्र बनकर हमारे देश में व्यापार कर खुद को मजबूत बना रहा है। वहीं दूसरी तरफ सीमा पर तैनात हमारे जवानों के साथ देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के साथ गद्दारी करने वाले के खिलाफ सभी देशवासी एकजुट हैं। सोप्रीत सिंह, बॉबी भाटिया ने व्यापारियों से अनुरोध किया चीनी सामान का पूरी तरह बहिष्कार करे। इसके साथ ही सभा के सदस्यों ने ग्राहकों से भी चीनी उत्पादों की खरीदारी न करने की अपील की।
इस मौके पर महामंत्री राजकुमार सिडाना, कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, नीटू तनेजा, अमित धमीर, मनीष अरोरा, ओजस बजाज, डा. विकास अरोरा,अजीत सिंह जोशन, संजीव भाटिया, हरकिशन मदान मौजूद थे।