राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। गुरुवार को कोरोना के 199 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3982 हो गई है।

47 मरीज इलाज के अस्पताल डिस्चार्ज किए गए। अभी तक ठीक होकर अस्पताल से घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 2995 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को सर्वाधिक 91 मरीज यूएस नगर जिले में मिले हैं। जबकि नैनीताल में 34, हरिद्वार में 30, देहरादून में 27, टिहरी में 10, पौड़ी में तीन, चमोली में तीन और चम्पावत के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
राज्य में अभी तक कुल 109784 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 95745 मरीज नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि 3982 पॉजिटिव और 7449 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
गुरुवार को राज्यभर से कुल 2961 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से हरिद्वार से 555, यूएस नगर से 495, पिथौरागढ़ से 310, देहरादून से 271 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पिछले कुछ दिनों में राज्य में सैंपल जांच की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी की गई है और एक ही दिन में तीन हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों के डबल होने की दर 27 दिन रह गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत जबकि कोरोना संक्रमण दर काफी समय बाद चार प्रतिशत से नीचे आई है। राज्य के अस्पतालों में अभी कुल 904 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं।