उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक किशन महिपाल के दो लाख 11 हजार सब्सक्राइबर और पांच करोड़ व्यूवर वाला ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल हैक हो गया है। हैकर ने उनके सभी गीतों के महत्वपूर्ण वीडियो, लिंक हटा दिए हैं।

जीमेल एकाउंट भी हैक हो गया है। किशन के समर्थन में अनेक लोक कलाकारों ने यू-ट्यूब को अपील कर गीतों को रिकवर करने की अपील की है। किशन ने दावा किया है कि हैकर ने उनसे पांच हजार बिट क्वाइन यानि छह करोड़ रुपये की मांग की है।
किशन महिपाल ने सन 2000 में इस यू-ट्यूब चैनल को खोला था। वह इसमें पहले तो शौकिया, बाद में प्रोफेशनल तरीके से बने गढ़वाली गीतों के वीडियो डालने लगे थे।
जिसमें उनका ढाई करोड़ व्यूवर वाला सबसे चर्चित गीत फ्योंलड़िया भी शामिल था। इस तरह के करीब 57 महत्वपूर्ण गीतों के वीडियो इस यू-ट्यूब चैनल में अपलोड थे।
किशन के अनुसार दो दिन पूर्व वह अपने कम्प्यूटर पर काम कर रहे थे कि अचानक कम्प्यूटर बंद हो गया। दोबारा खोला तो उनके जीमेल एकाउंट से सब कुछ फार्मेट हो चुका था।
एडमिन ने बताया कि उनका चैनल हैक हो चुका है और उसका पासवर्ड बदल दिया गया है। उनकी बीस साल की मेहनत को हैकर ने झटके में साफ कर दी। किशन अपना नया गीत घाघरा यू-ट्यूब पर सोमवार को लांच करने की तैयारी में थे।
पटेलनगर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
किशन महिपाल ने बताया कि उनके एडमिन ने नई दिल्ली में चैनल हैक होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके साथ ही उन्होंने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से भी कार्रवाई की मांग की है। पटेलनगर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, महिपाल ने इस संबंध में साइबर थाने में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात भी की। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड भी ब्लॉक करवा दिया है।
कलाकार मदद को आए आगे
किशन की मदद को लोकगायक प्रीतम भरतवाण, कांता प्रसाद, अब्बू रावत समेत अनेक कलाकारों सोशल मीडिया पर #YouTubeReviveKishanMahipal अभियान से जुड़ गए हैं।
यू-ट्यूब ने मांगी आईडी
किशन के पक्ष में यू-ट्यूब को एकाउंट रिकवरी की सैकड़ों मेल के बाद यू-ट्यूब ने किशन से सम्पर्क किया है। किशन के अनुसार यू-ट्यूब अपनी ओर से पहले यह पुष्ट करेगा कि वही असली किशन महिपाल हैं।
उनके एडमिन यू-ट्यूब प्रबंधन के चैट के जरिए सम्पर्क में हैं। यू-ट्यूब ने कहा है कि वह उनके सभी वीडियो, गूगल लिंक रिकवर कर रहे हैं।