किसान सेवा सहकारी समिति के किसान की आकस्मिक मृत्यु के बाद समिति के अध्यक्ष ने बीमा का लाभ पहुंचाते हुए किसान की पत्नी को 50 हजार का चेक दिया।

किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रोहित मण्डल ने बताया कि सामूहिक जीवन बीमा के तहत बुकसौरा ग्रामसभा निवासी किसान रविन्द्र कुशवाहा की लॉकडाउन से पूर्व आकस्मिक मृत्यु होने पर शनिवार को किसान की पत्नी निर्मला देवी को पचास हजार का चेक दिया गया।
उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूर तथा छोटे काश्तकारों के लिए व्यापार व पशुपालन के लिए शासन द्वारा स्वीकृत 28 लाख की राशि को वितरण के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव किया गया है। इस मौके पर सचिव नन्द प्रकाश रस्तोगी समेत दर्जनो मौजूद रहे।