रम्पुरा बस्ती में घर में खाना खा रहे युवक पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। युवक ने बमुश्किल हमलावरों से बचकर अपनी जान बचाई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार है। पीड़ित ने चौकी में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार चौरासी घंटा मंदिर रम्पुरा निवासी किशन कोली ने कहा रविवार दोपहर को वह घर में खाना खा रहा था। इस बीच पड़ोसी युवक अपने भाइयों के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर आया और उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव को आई मां से भी मारपीट कर दी। आरोप है हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से कई वार किए। उसने बमुश्किल हमलावरों से बचकर अपनी जान बचाई। इधर, चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने कहा मामले की जांच और हमलावरों की तलाश की जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।