रक्षाबंधन पर सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
रक्षाबंधन पर महिलाएं राज्य के भीतर रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर कर पाएंगे। यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इसका पूरा खर्च शासन वहन करेगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है।
शुक्रवार को शासन से इस संबंध में आदेश जारी हो गया है और इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।