भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार पर हाल ही में हमला हुआ , जिस वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) शुरू होने से पहले ही उन्हें वापसआना पड़ा । सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मदद मांगी है। दरअसल, सुरेश के अंकल की हत्या कर दी गई। उनके कजिन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं उनकी बुआ की हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं।
रैना ने बताया परिवार पर क्या गुजरी
सुरेश ने ट्वीट किया, ‘मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह भयानक से भी परे है। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन गंभीर रूप से जख्मी हुए। दुर्भाग्य से जिंदगी के लिए संघर्ष करते हुए मेरे कजिन की भी पिछली रात मौत हो हो गई। मेरी बुआ की हालत गंभीर है ।
रैना ने ट्वीट करके लिखा, ‘आज तक हम यह नहीं जानते हैं कि वास्तव में उस रात क्या हुआ और किसने यह किया? मैं पंजाब पुलिस से इस मामले की जांच की अपील करता हूं। कम से कम हमें यह बताया जाए कि यह जघन्य अपराध किसने किया। उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के पठानकोट जिले में सुरेश रैना की बुआ के घर हमला हुआ था, जिसमें 58 वर्षीय उनके फूफा अशोक कुमार की मौत हो गई और परिवार के चार सदस्य घायल हो गए थे। यह सूचना मिलने के बाद आईपीएल खेलने दुबई गए रैना स्वदेश लौट गए।
सुरेश के परिवार के साथ हुए इस हादसे से कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा भी काफी शॉक्ड हैं। कपिल ने ट्वीट किया, ‘इस ट्रैजिडी के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा पाजी। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। इस मामले की जाचं हो और अपराधियों को जल्दी सजा मिले