फिल्म जगत के दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी उनके परिवार को थी। जैसे ही ड्रग्स का ऐंगल केस में सामने आया तो सीबीआई के साथ एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) टीम भी केस में शामिल होने की मांग करने लगी। अब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और कई लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि 26 अगस्त को एनसीबी ने एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के अंतरगत सेक्शन 20, 22, 27 और 29 के तहत केस दर्ज किया था। इसमें एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों के नाम शामिल किए थे। ईडी ने एनसीबी से मांग करते हुए इन सभी के खिलाफ केस बनाने के लिए कहा था। अब एजेंसी ने आपराधिक मामला दर्ज करते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सुशांत केस में, 25 अगस्त को ईडी ने एनसीबी से ड्रग्स के ऐंगल पर जांच करने की मांग की थी। आज लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है। सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी सीबीआई गेस्टहाउस के बाहर स्पॉट की गईं। रिया और श्रुति के अलावा सीबीआई इस समय सिद्धार्थ पिठानी, मैनेजर सैम्यूअल मिरांडा हाउस हेल्प केशव और अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ जारी है।