देश में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं और 1045 मरीजों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 37,69,524 हो गई है. इसमें 8,01,282 केस एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है और 29,019,09 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कुल 66,333 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. और यह आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है
वहीँ अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के 28 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3132 हो गई है. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 439 हो गई. 61 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 2,647 हो गई.
देश में 4.4 करोड़ हो चुके कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,12,367 सैंपल की टेस्टिंग मंगलवार को हुई. आपको दे कि पूरे देश में मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.