नैनीताल- उत्तराखंड में बीते कुछ महीनों से कोरोना के चलते स्कूल, कॉलेज बंद हैं जिस वजह से बच्चों की शिक्षा पर बहुत असर पड़ा है| अध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षा देनी पड़ रही है | वहीँ प्रदेश में अनलॉक 4 की गाइडलाइंस के बाद अब स्कूल खुलने को लेकर नैनीताल जिले में डीएम सविन बंसल ने स्थिति साफ कर दी है ।
उन्होंने कहा है कि अभिभावकों की अनुमति के बाद ही कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने की इजाज़त मिलेगी,इसके लिए स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नही बनाएंगे।
जिलाधिकारी संविन बंसल के मुताबिक सभी स्कूलों कॉलेज शिक्षण और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बन्द ही रहेंगे,इसके बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही निर्दशों का पालन किया जाएगा ।
आपको बता दे कि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस के बाद सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सशर्त स्कूल जाने की अनुमति दी गयी है इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों को लिखित रूप से स्कूल में सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी का पालन करना होगा।